शादियों में परिवार अलग हटकर इवेंट रख रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ जो इंदौर का बताया जा रहा है। बारात में एक ‘मोबाइल बार’ भी चल रहा है, जिसमें ड्रिंक बनाकर दी जा रही है। आरोप है कि शराब परोसी जा रही है। वीडियो सामने आने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर-आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने टीम को अलर्ट कर रिपोर्ट मांगी है। टीम बारात को ढूंढने में उलझ गई है, क्योंकि न तो लोकेशन मिल पा रही है और न ही कुछ पता लग पा रहा है। इस पहलू को भी देखा जा रहा है कि कहीं वीडियो बाहर का तो नहीं है। खरे ने बताया कि टीम देख रही है कि किसकी बारात थी और कहां से निकली थी। यह स्पष्ट होने के बाद बार के काउंटर से शराब ही परोसी जा रही थी, उसकी जांच होगी।
एक बीवी ऐसी भी…4 साल तक पति को दिखाती रही सपने और…
Source link
#एमप #म #बरत #म #चलत #फरत #बर #लख #थ #रहल #क #बरत #NEWS #moving #bar #wedding #procession #written #Rahul #Baraat
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-moving-bar-in-a-wedding-procession-in-mp-written-rahul-ki-baraat-19426127