0

ग्वालियर में दरिंदगी की शिकार हुई पांच साल की मासूम: शरीर में कई जगह दांत के निशान, 28 टांकों का जख्म लेकर तड़प रही मासूम – Gwalior News

पांच साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले को फांसी की सजा दिलाने की मांग की जा रही है।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी दिनारा के एक गांव में चार दिन पहले दरिंदगी की शिकार हुई पांच साल की मासूम का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के ICU में हर पल असहनीय दर्द से गुजर रहा है। आरोपी ने नशे में मासूम को चेहरे से लेकर प्राइवेट पार्ट्स पर कई जगह दांत से क

.

KRH (कमलाराजा अस्पताल) के एक पलंग पर लेटी हुई पांच साल की बच्ची जब रोती है तो आसपास के मरीज और उनके परिजन का कलेजा मुंह को आ जाता है। शिवपुरी के दिनारा में दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची जब जयारोग्य अस्पताल में आई थी तो उसका हाल देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। दैनिक भास्कर ने बच्ची की हेल्थ को लेकर परिजन व डॉक्टर्स से बातचीत की है। डॉक्टरों का कहना है कि चार दिन पहले जब उसे यहां लाया गया था जान बचाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है।

मासूम को गंभीर हालत में शिवपुरी से ग्वालियर रैफर करते हुए

डॉक्टर बोले-शरीर पर थे कई जख्म, प्राइवेट पार्ट्स था जख्मी कमलाराजा अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जब चार दिन पहले बच्ची को ग्वालियर लाया गया था उसकी हालत बेहद नाजुक थी। मासूम के शरीर पर कई घाव हैं, लेकिन डॉक्टरों के लिए समस्या थी उसके प्रायवेट पार्ट्स, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। जैसे-तैसे बच्ची को हौसला दिया और एनेस्थीसिया की मदद से बच्ची को बेहोश कर जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाए गए हैं। अलग से मलद्वार भी बनाया गया।

चार दिन से खामोश पड़ी है मासूम के सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम अब रोज उसके पास आती है। उसका हालचाल जानती है, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती। खामोश रहती है, क्योंकि वो खुद नहीं समझ पा रही कि आखिर उसके साथ ये क्या हो गया। करवट लेने की चाहत में थोड़ा हिलने पर भी शरीर का दर्द उसे रोने पर विवश कर देता है। मासूम के दर्द को देखकर ICU के बाहर खड़े मां और पिता इस बेहाली को देख आंखों में आंसू लेकर उस दरिंदे को पल-पल कोसते है जिसने उनकी लाड़ो का ये हाल कर किया।

मां बोली-दरिंदे को फांसी या चौराहे पर गोली मारी जाए ग्वालियर के कमला राजा में मासूम की मां ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी के साथ पास ही रहने वाले एक लड़के ने यह दरिंदगी की है। बच्ची छत पर खेल रही थी। बच्ची ने अभी होश में आने पर बताया कि वो मुझे कईया (गोद) में उठाकर ले गया। इसके बाद गंदी हरकत कर पीटा। इतना कहते हुए मासूम की मां रोने लगी। इसके बाद बच्ची की मां ने कहा कि उस दरिंदे को कड़ी सजा मिले। उसे फांसी पर लटकाया जाए या चौराहे पर गोली मार दी जाए। उसने मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया है।

यहां आईसीयू में चल रहा है मासूम का इलाज

यहां आईसीयू में चल रहा है मासूम का इलाज

डॉक्टरों ने बचा ली जान लेकिन हालत अब भी नाजुक जेएएच के डॉक्टरों की टीम ने मासूम बच्ची का दो घंटे ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली। जबकि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। यह ऑपरेशन जेएएच के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विनय माथुर, एसआर डॉ. चित्रांगद और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। करीब 28 टांके लगाकर उसे कवर किया गया है। कोलोस्टोमी भी की गई, जिसमें बच्ची की बड़ी आंत को काटकर अलग से पेट पर मलद्वार बनाया गया। वहीं बच्ची को यूरिन के लिए कैथेटर डाला गया है। डॉक्टरों के अनुसार जब घाव भर जाएंगे तो अलग से बनाए इस मलद्वार को हटा दिया जाएगा।

बाल पकड़कर दीवार में कई बार सिर मारा घटना 22 फरवरी शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक गांव की है। यहां पांच साल की मासूम बच्ची 17 साल 5 माह उम्र का लड़के ने शराब के नशे में छत से उठाकर पास के ही एक सूने मकान में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म कर दरिंदगी दिखाई। बताया जाता है कि आरोपी ने दुष्कर्म के लिए उसका सिर कई बार दीवार में मारा और टांग पर पैर रखकर चीरने का प्रयास किया। इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने आरोपी को देख लिया। वे चीखने लगे तो दरिंदा, मासूम को छोड़ कर भाग गया।

घटना के समय बच्ची की मां उसे तलाश रही थी, क्योंकि दो से ज्यादा घंटे से वह नहीं मिल रही थी। जबकि बच्ची का पिता झांसी से इलाज कराकर लौट रहा था। जब वह तलाश करते पड़ोस के खाली घर में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ मासूम पड़ी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना इस मामले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची को रिकवर करने के लिए गायनिक विभाग व सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया था। बच्ची जब यहां लाई गई थी तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसको प्राइवेट पार्ट्स में 28 टांके आए हैं। मलद्वार अलग से बनाया गया है। जिस दरिंदे ने यह हरकत मासूम बच्ची से की है उसका कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह केस हमारे डॉक्टरों के लिए चुनौती था। अभी बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है।

#गवलयर #म #दरदग #क #शकर #हई #पच #सल #क #मसम #शरर #म #कई #जगह #दत #क #नशन #टक #क #जखम #लकर #तड़प #रह #मसम #Gwalior #News
#गवलयर #म #दरदग #क #शकर #हई #पच #सल #क #मसम #शरर #म #कई #जगह #दत #क #नशन #टक #क #जखम #लकर #तड़प #रह #मसम #Gwalior #News

Source link