0

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी: नीमच के निम्बाहेड़ा जा रहे बुजुर्ग सिर और पैरों में चोट, नयागांव चौकी के पास हुआ हादसा – Neemuch News

नीमच जिले के जावद क्षेत्र में नयागांव चौकी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे की है।

.

हादसे में नीमच के बगीच नंबर 6 निवासी रमेश (60) पिता मांगीलाल घायल हो गए। वे निम्बाहेड़ा में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

नीमच जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज

घटना की सूचना मिलते ही नयागांव टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस चालक पंकज बोरासी और पैरामेडिकल स्टाफ विनोद शर्मा ने घायल को नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया।

रमेश के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

#बइक #सवर #क #अजञत #वहन #न #टककर #मर #नमच #क #नमबहड #ज #रह #बजरग #सर #और #पर #म #चट #नयगव #चक #क #पस #हआ #हदस #Neemuch #News
#बइक #सवर #क #अजञत #वहन #न #टककर #मर #नमच #क #नमबहड #ज #रह #बजरग #सर #और #पर #म #चट #नयगव #चक #क #पस #हआ #हदस #Neemuch #News

Source link