0

इंदरगढ़ में चाय की दुकान पर बुजुर्ग की मौत: मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति अचानक गिरा, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया – datia News

इंदरगढ़ के मेन बाजार में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेगुवा गांव के रतिराम कुशवाहा सुबह करीब 11 बजे चाय की गुमटी पर बैठे थे। अचानक वह बेहोश होकर गिर गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत इंदरगढ़ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों

.

मानसिक रोग से पीड़ित थे रतिराम के तीन बेटे है जो अहमदाबाद में पानी पूरी का व्यापार करते हैं। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रोग से पीड़ित थे और अक्सर इंदरगढ़ आया-जाया करते थे।

थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

#इदरगढ #म #चय #क #दकन #पर #बजरग #क #मत #मनसक #रप #स #कमजर #वयकत #अचनक #गर #डकटर #न #मत #घषत #कय #datia #News
#इदरगढ #म #चय #क #दकन #पर #बजरग #क #मत #मनसक #रप #स #कमजर #वयकत #अचनक #गर #डकटर #न #मत #घषत #कय #datia #News

Source link