0

शाजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष को हनी ट्रैप में फंसाने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार

शाजापुर में जनपद पंचायत अध्यक्ष शरद शिवहरे को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष इंदर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। युवती रानू पहले ही पकड़ी जा चुकी है। दोनों ने मिलकर नशीला पदार्थ पिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल किया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 09:34:10 PM (IST)

Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 09:34:10 PM (IST)

जनपद पंचायत अध्यक्ष को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला।

HighLights

  1. जनपद अध्यक्ष हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार।
  2. नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो।
  3. युवती के साथ का वीडियो दिखाकर मांग रहे थे रुपए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर : जनपद पंचायत अध्यक्ष शरद शिवहरे को हनी ट्रैप में फसाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। युवती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष है

नौ जनवरी को शरद ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। आरोपित इंदर जनपद पंचायत शाजापुर में उपाध्यक्ष भी है। आरोपित इंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना बेरछा को गिरफ्तार किया गया है।

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश

गुरुवार को जिला अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शिकायत में बताया गया था कि बेरछा निवासी युवती रानू और इंदर द्वारा वीडियो के माध्यम से धमकी देकर रुपयों की मांग की जा रही है।

रानू ने कोतवाली थाने के पास स्थित होटल में उसे बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। पुलिस ने रानू और इंदर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshajapur-congress-leader-arrested-for-implicating-shajapur-district-panchayat-president-in-honey-trap-8381587
#शजपर #जनपद #पचयत #अधयकष #क #हन #टरप #म #फसन #वल #कगरस #नत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/shajapur-congress-leader-arrested-for-implicating-shajapur-district-panchayat-president-in-honey-trap-8381587