0

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स: इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आने वाली है

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आ रही है।’

जैसे ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस खुशखबरी की पोस्ट शेयर की, उनके दोस्त और फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कपल को बधाई दी। इसके अलावा, ईशान खट्टर, रिया कपूर, शिबानी डांडेकर समेत कई स्टार्स ने जोड़े को बधाई देते हुए कमेंट किया।

जैसलमेर में कपल ने की थी शादी

कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शादी की थी। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हुआ था। वीडियो में जहां एक तरफ कियारा स्टेज पर डांस करती हुई आ रही थीं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ अपनी कलाई में बंधी ‘घड़ी’ को देखते नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कयर #आडवणसदधरथ #मलहतर #बनन #वल #ह #परटस #इसटगरम #पर #फट #शयर #कर #कह #हमर #जवन #क #सबस #पयर #खश #जलद #आन #वल #ह
2025-02-28 09:05:28
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkiara-advani-sidharth-malhotra-announce-pregnancy-134556945.html