0

इंदौर में पब बंद कराने निकले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता: महाशिवरात्रि पर पुलिस ने बंद कराए थे भजन; विरोध में प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ – Indore News

इंदौर के विजय नगर चौराहे पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देर रात तक संचालित पब को बंद कराने निकले। वे विजयनगर चौराहे पर जमा हुए। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने थाने में ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि रात में पबों को तय स

.

दरअसल, महाशिवरात्रि पर विजयनगर स्थित काली मंदिर में भजन संध्या चल रही थी। इस बीच पुलिस प्रशासन ने निर्देश का हवाला देकर भजन संध्या को बंद करा दिया गया था। इस पर मंदिर के पुजारी समेत भक्त नाराज हो गए थे। इसे घटना के बाद उन्होंने शनिवार को प्रदर्शन की घोषणा की थी।

तीन थानों की फोर्स रही तैनात चौराहे पर प्रदर्शन को देखते हुए तीन थानों की फोर्स का तैनात किया गया था। साथ ही कई आला अफसर भी मौजूद रहे। अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को पबों और क्लबों को बंद कराने का आश्वासन दिया। इधर, हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी पबों और क्लबों के बाहर मौजूद रहे। वे वहां से वीडियो कॉल पर पब और क्लब बंद होने की जानकारी देते रहे।

देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता समेत कई लोग विजयनगर चौराहे पर जमा हो गए।

लोगों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

लोगों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

पुलिस ने पबों को तय समय में बंद कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे माने।

पुलिस ने पबों को तय समय में बंद कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे माने।

हिंदू संगठनों ने पहले से दी थी चेतावनी

भजन संध्या बंद कराने के बाद पुजारी राहुल यादव का कहा था…

QuoteImage

मंदिर में भजन संध्या को बंद करा दिया गया था, जबकि यहां पर रात तक पब चालू रहते हैं। उन्होंने पूर्व में ही घोषणा की थी कि शनिवार रात को विजय नगर चौराहे पर बड़ी संख्या में पुजारी, साधु-संत, हिंदू संगठन, भक्त, स्टूडेंट्स और करणी सेना सहित कई लोग इकट्ठा होंगे और रात में पब और क्लब को बंद कराएंगे। यहीं पर पुलिस को ज्ञापन भी भी दिया जाएगा।

QuoteImage

#इदर #म #पब #बद #करन #नकल #हद #सगठन #क #करयकरत #महशवरतर #पर #पलस #न #बद #करए #थ #भजन #वरध #म #परदरशन #हनमन #चलस #क #पठ #Indore #News
#इदर #म #पब #बद #करन #नकल #हद #सगठन #क #करयकरत #महशवरतर #पर #पलस #न #बद #करए #थ #भजन #वरध #म #परदरशन #हनमन #चलस #क #पठ #Indore #News

Source link