शनिवार को इंदौर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमआईजी थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। हेड रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा ने पत्नी-पति के बीच हुए विवाद के एक मामले में केस कमजोर करने एवज में महिला से 5 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ उसके एक सहयोगी को भी पकड़ा है।
एमपी में रिश्वतखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 1 दिन में पकड़ाए 5 रिश्वतखोर…
हेड कॉन्स्टेबल अरूण शर्मा के द्वारा 5 लाख रूपए की रिश्वत मांगे जाने पर महिला ने लोकायुक्त ऑफिस में शिकायत की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रूपए देकर महिला को हेड कॉन्स्टेबल के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल अरूण शर्मा ने रिश्वत के रूपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
40 हजार रूपए रिश्वत लेते अधिकारी मैडम-सैल्समेन को लोकायुक्त ने पकड़ा…
Source link
#क #रशवत #लत #पकडय #हड #कनसटबल #लकयकत #क #बड #कररवई #news #Lokayukta #caught #constable #bribe
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-lokayukta-caught-head-constable-taking-bribe-of-rs-50000-19432934