0

शिवपुरी में आज 5 घंटे बिजली कटौती: नवाब साहब रोड समेत कई इलाकों में रहेगी सप्लाई – Shivpuri News

शिवपुरी में आज रविवार को मेंटीनेंस के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि 33/11 केवी डाक बंगला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 केवी हॉस्पिटल फीडर पर रखरखाव कार्य किया जाएगा।

.

जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान नवाब साहब रोड, चंद्रा कॉलोनी, लक्ष्मीबाई रोड, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, हम्माल मोहल्ला, हरिजन थाना और कस्टमगेट क्षेत्र प्रभावित होंगे।

#शवपर #म #आज #घट #बजल #कटत #नवब #सहब #रड #समत #कई #इलक #म #रहग #सपलई #Shivpuri #News
#शवपर #म #आज #घट #बजल #कटत #नवब #सहब #रड #समत #कई #इलक #म #रहग #सपलई #Shivpuri #News

Source link