0

सीधी में जेनेरिक दवाओं के लिए साइकिल रैली निकाली: बच्चों ने ‘कहां सस्ती है दवाई, अच्छी है दवाई, करें इसका इस्तेमाल’ के लगाए नारे – Sidhi News

ऋषिकेश फाउंडेशन की मोगली पलटन ने जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। मिशन रामबाण के तहत बच्चों ने साइकल रैली निकाली। यह कछुआ चाल रैली हर महीने के पहले रविवार को की जाती है।

.

बच्चों ने जेनरिक दवाओं के लिए लोगों को जागरूक किया।

फाउंडेशन का मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं। महंगी ब्रांडेड दवाओं के कारण कई लोग उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने जेनेरिक दवाओं के फायदे लोगों तक पहुंचाए।

रैली में बच्चों ने “कहां सस्ती है दवाई, अच्छी है दवाई, करें इसका इस्तेमाल” जैसे नारे लगाए। उन्होंने लोगों को बताया कि जेनेरिक दवाएं न केवल किफायती हैं बल्कि प्रभावी भी हैं।

साइकिल रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को जागरूक किया।

साइकिल रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को जागरूक किया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष उमेश तिवारी ने कहा- यह पहल आधुनिक जीवन की अंधी दौड़ को रोकने का प्रयास है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल की बजाय खेल के मैदान में लौटने का आह्वान किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।

#सध #म #जनरक #दवओ #क #लए #सइकल #रल #नकल #बचच #न #कह #ससत #ह #दवई #अचछ #ह #दवई #कर #इसक #इसतमल #क #लगए #नर #Sidhi #News
#सध #म #जनरक #दवओ #क #लए #सइकल #रल #नकल #बचच #न #कह #ससत #ह #दवई #अचछ #ह #दवई #कर #इसक #इसतमल #क #लगए #नर #Sidhi #News

Source link