0

खेत का रास्ता नहीं तो हेलिकॉप्टर दे दो: किसान ने बड़वानी सांसद से कहा- अनुदान में दिला दीजिए; तहसीलदार ने सुनवाई नहीं की – Barwani News

लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल से किसान ने हेलिकॉप्टर की मांग रखी।

अगर प्रशासन खेत का रास्ता नहीं दिला सकता, तो अनुदान में हेलिकॉप्टर दे दें। इससे वे अपने खेत तक पहुंच सकेंगे और उसकी देखभाल कर सकेंगे। उनका पूरा परिवार इसी खेत पर निर्भर है। उन्हें हेलिकॉप्टर खरीदने की परमिशन और अनुदान दोनों चाहिए।

QuoteImage

.

ये मांग किसान संदीप पाटीदार निवासी छोटा बड़दा ने अंजड़ तहसील में रविवार को सांसद समाधान शिविर में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के सामने रखी है।

दरअसल, किसान पाटीदार के खेत का रास्ता पिछले 10-15 सालों से गांव के लोगों ने बंद कर रखा है। इससे वह अपनी खेत पर जा नहीं पाता है। इस समस्या को लेकर वह कई बार तहसीलदार और पटवारी से शिकायत भी कर चुका है, लेकिन अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई करके चले जाते हैं।

इससे परेशान होकर किसान संदीप आज समाधान शिविर में पहुंचा था। जहां वह खेत पर जाने के लिए रास्ता की मांग करने लगा। इस दौरान उसने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई।

#खत #क #रसत #नह #त #हलकपटर #द #द #कसन #न #बडवन #ससद #स #कह #अनदन #म #दल #दजए #तहसलदर #न #सनवई #नह #क #Barwani #News
#खत #क #रसत #नह #त #हलकपटर #द #द #कसन #न #बडवन #ससद #स #कह #अनदन #म #दल #दजए #तहसलदर #न #सनवई #नह #क #Barwani #News

Source link