0

पटेरा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, पिता और 6 साल का बेटा गंभीर घायल; जबलपुर रेफर – Damoh News

दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजाबंदी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिलीप शर्मा (38) की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप अपने पिता ओमकार शर्मा (65) और बेटे पियूष (6) के साथ रने

.

पटेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। वहां ड्यूटी डॉक्टर महेश सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हंड्रेड डायल के प्रधान आरक्षक चंद्रकांत पांडे और रूपलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सुरक्षित कराया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

#पटर #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #एक #यवक #क #मत #पत #और #सल #क #बट #गभर #घयल #जबलपर #रफर #Damoh #News
#पटर #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #एक #यवक #क #मत #पत #और #सल #क #बट #गभर #घयल #जबलपर #रफर #Damoh #News

Source link