0

सलमान खान को अल्लू अर्जुन ने किया रिप्लेस?: डायरेक्टर एटली कुमार ने भाईजान की फिल्मों के खराब प्रदर्शन की वजह से लिया यह  फैसला

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर एटली कुमार ने अपनी आगामी फिल्म से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है। एटली अब सलमान खान की जगह फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट करने वाले हैं।

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म में सलमान खान नहीं नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण एटली कुमार ने यह फैसला किया है। डायरेक्टर सलमान खान और रजनीकांत के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने सलमान खान की जगह फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट कर लिया है और दूसरे एक्टर की तलाश में हैं।

600 करोड़ रुपए के बजट में बनने जा रही इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करने जा रहा है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म पुनर्जन्म थीम पर आधारित होगी। जिसमें तीन अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी काम कर सकती हैं, लेकिन अभी तक जान्हवी के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। अभी इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

वहीं, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। ये मूवी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Source link
#सलमन #खन #क #अलल #अरजन #न #कय #रपलस #डयरकटरएटल #कमर #न #भईजन #क #फलम #क #खरब #परदरशन #क #वजह #स #लय #यह #फसल
2025-03-03 08:40:04
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdid-allu-arjun-replace-salman-khan-134575003.html