0

मऊगंज में AVBP के पूर्व संगठन मंत्री पर FIR: भोपाल में हुई थी दुष्कर्म की वारदात, कांग्रेस ने पुलिस को घेरा – Rewa News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा पर नाबालिग आदिवासी लड़की से रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मऊगंज में केस दर्ज

.

अब पूरे मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता विक्रम भूरिया ने पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही और महिला की शिकायत ना सुने जाने का आरोप लगाया। पीड़िता के पिता ने कहा-

“मेरी बेटी बहुत डरी हुई थी। उसने हिम्मत जुटाकर हमें पूरी घटना बताई। आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है और हमें डर है कि वह हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। हम बस न्याय चाहते हैं।”

QuoteImage

एडिशनल एसपी अनुराग पांडे ने बताया, भगवान सिंह राजपूत और एक अन्य आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2), 63, 64(1)(2), 65(1), 296, 115, 351(2) के साथ पास्को एक्ट की धारा 3/4 और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या मिलेगा आदिवासी परिवार को न्याय?

कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि यह मामला कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। अब सवाल यह है कि क्या इस बार एक आदिवासी मजदूर परिवार को न्याय मिलेगा या फिर आरोपी की राजनीतिक पहुंच के चलते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

#मऊगज #म #AVBP #क #परव #सगठन #मतर #पर #FIR #भपल #म #हई #थ #दषकरम #क #वरदत #कगरस #न #पलस #क #घर #Rewa #News
#मऊगज #म #AVBP #क #परव #सगठन #मतर #पर #FIR #भपल #म #हई #थ #दषकरम #क #वरदत #कगरस #न #पलस #क #घर #Rewa #News

Source link