खरगोन पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दुकानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 13 हजार रुपए का माल बरामद किया है।
.
पुलिस के अनुसार, 1 मार्च की रात निमरानी बैडी में अभिषेक जायसवाल की दुकान से चोरी हुई थी। आरोपियों ने पान की दुकान से राजश्री और कमला पसंद गुटका, सिगरेट के पैकेट, आलू चिप्स के साथ 10 हजार रुपए की नकदी चुराई थी।
थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। संदिग्ध दिखने पर पुलिस टीम ने पप्पू पिता बुदिया उर्फ बदिया नायक निमरानी बैडी और उसके साथी बाल अपचारी को खलटांका चौकी लाया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को सुधार गृह और दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया है।
#नशनल #हईव #पर #दकन #स #चर #क #खलस #खरगन #म #नबलग #समत #द #आरप #गरफतर13 #हजर #क #मल #बरमद #Khargone #News
#नशनल #हईव #पर #दकन #स #चर #क #खलस #खरगन #म #नबलग #समत #द #आरप #गरफतर13 #हजर #क #मल #बरमद #Khargone #News
Source link