0

रायसेन में भगवन सोमेश्वर महादेव के फोटो फ्रेम बांटे गए: महाशिवरात्रि पर दुर्ग से शुरू हुई पहल; श्रद्धालुओं ने लिया हर रोज पूजा का संकल्प – Raisen News

संयोजक बोले- महादेव की इच्छानुसार निरंतर जारी रहेगा अभियान।

रायसेन किले की पहाड़ी पर विराजमान सोमेश्वर महादेव की आराधना को हर घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू हुआ है। शहर के युवाओं ने हर घर में भगवान सोमेश्वर महादेव का फोटो फ्रेम पहुंचाने की पहल शुरू की है। इसी कड़ी में सोमवार रात 9 बजे वार्ड 9 के रामलीला मैदान

.

‘निरंतर जारी रहेगा अभियान’ इस पहल की शुरुआत महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रायसेन दुर्ग से की गई। अंकित गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, लकी खूबचंदानी, शुभम कुशवाहा, धर्मेंद्र ठाकुर और अमित शर्मा जैसे युवा वार्ड-वार्ड जाकर फोटो फ्रेम का वितरण कर रहे हैं।

अभियान के संयोजक अंकित गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम सोमेश्वर महादेव की इच्छानुसार निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं ने न केवल फोटो फ्रेम लिए, बल्कि सोमेश्वर महादेव की नित्य पूजा-आराधना का संकल्प भी लिया।

#रयसन #म #भगवन #समशवर #महदव #क #फट #फरम #बट #गए #महशवरतर #पर #दरग #स #शर #हई #पहल #शरदधलओ #न #लय #हर #रज #पज #क #सकलप #Raisen #News
#रयसन #म #भगवन #समशवर #महदव #क #फट #फरम #बट #गए #महशवरतर #पर #दरग #स #शर #हई #पहल #शरदधलओ #न #लय #हर #रज #पज #क #सकलप #Raisen #News

Source link