0

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, बैंकिंग में सावधानी बरतें: ओरछा में साइबर सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम – Niwari News

निवाड़ी जिले के ओरछा में साइबर सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शासकीय महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

.

ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों ने डिजिटल अपराध, एटीएम फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए। उन्होंने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर न करने की सलाह दी। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और बैंकिंग लेन-देन में सावधानी बरतने को कहा।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने साइबर बुलिंग के मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। कॉलेज प्राचार्य और पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इससे वे खुद को और अपने परिवार को डिजिटल अपराधों से बचा सकेंगे।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Fdo-not-click-on-suspicious-links-be-cautious-in-banking-134581943.html
#सदगध #लक #पर #कलक #न #कर #बकग #म #सवधन #बरत #ओरछ #म #सइबर #सरकष #दवस #पर #जगरकत #करयकरम #Niwari #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/niwari/news/do-not-click-on-suspicious-links-be-cautious-in-banking-134581943.html