0

इंदौर में उत्कृष्ट पुलिसिंग का सम्मान: दो करोड़ की ड्रग्स जब्त करने वाले पुलिसकर्मी सहित 8 को मिला पुरस्कार – Indore News

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बेहतर पुलिसिंग के लिए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत पलासिया स्थित कार्यालय में 8 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

.

सम्मानित होने वालों में आईपीएस करणदीप सिंह, आजाद नगर थाने के प्रदीप कुमार पटेल और तेजाजी नगर थाने के अरुण घुरैया शामिल हैं। इन तीनों ने दो आरोपियों से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।

भवंरकुआ थाने के शैलेंद्र चतुर्वेदी और विनीत राजपूत को रात में हुई लूट के मामले को सुलझाने के लिए सम्मानित किया गया। द्वारकापुरी थाने के निलेश बघेल और धर्मेंद्र सोनगरा ने मोबाइल लूटकर भागने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

अपराध शाखा के हिमांशु सिसोदिया ने वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारियों के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

#इदर #म #उतकषट #पलसग #क #सममन #द #करड #क #डरगस #जबत #करन #वल #पलसकरम #सहत #क #मल #परसकर #Indore #News
#इदर #म #उतकषट #पलसग #क #सममन #द #करड #क #डरगस #जबत #करन #वल #पलसकरम #सहत #क #मल #परसकर #Indore #News

Source link