0

छतरपुर में 27 आदतन अपराधी हाेंगे जिलाबदर: पुलिस ने प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा; नगर के 4 बदमाश शामिल – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर पुलिस ने फरवरी 2025 में 27 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का प्रस्ताव तैयार किया है। पुलिस लगातार इन अपराधियों की निगरानी कर रही है। समय-समय पर इनकी परेड भी कराई जाती है।

.

जिला बदर किए जाने वाले अपराधियों में गुलगंज के पुष्पेंद्र राजपूत, खजुराहो के दादा उर्फ मनोज शुक्ला और लवलेश सिंह, राजनगर के हनी उर्फ हिरदेश पटेल शामिल हैं।

इसके अलावा बमीठा के गोलू उर्फ रंजीत सिंह, हिनौता के राजबहादुर सिंह, मलहरा के निक्की उर्फ निखिल चौरसिया और गोयरा के राकेश यादव भी सूची में हैं। छतरपुर शहर से शेख मुजीब, अजय बिरहा, असलम अंसारी और सौरभ जड़िया को भी जिला बदर किया जाएगा।

पुलिस ने इन सभी आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार कर जिला दंडाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है। इस कार्रवाई से जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

#छतरपर #म #आदतन #अपरध #हग #जलबदर #पलस #न #परसतव #बनकर #कलकटर #क #भज #नगर #क #बदमश #शमल #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #आदतन #अपरध #हग #जलबदर #पलस #न #परसतव #बनकर #कलकटर #क #भज #नगर #क #बदमश #शमल #Chhatarpur #News

Source link