0

गोशाला में बायोगैस संयंत्र लगाने के दिए निर्देश – Morena News

.

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बुधवार को मुरैना जनपद की इमलिया गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 65 गोवंश पाए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इमलिया गौशाला में बायोगैस संयंत्र लगाएं और इसकी क्षमता बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने कहा की गौशाला स्वतंत्र रूप से संचालित हो, जिससे यह जिले की उत्कृष्ट गौशाला बनकर बाकी गौशालाओं के लिए आदर्श स्थापित करें। भ्रमण के समय उनके साथ ईई आरईएस आरआर सुमन, जनपद सीईओ महावीर जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#गशल #म #बयगस #सयतर #लगन #क #दए #नरदश #Morena #News
#गशल #म #बयगस #सयतर #लगन #क #दए #नरदश #Morena #News

Source link