कार ने राहगीर को पीछे से टक्कर मारकर, घसीटते हुए कुचल कार ऊपर से निकाली।
नर्मदापुरम के संजयनगर ग्वालटोली क्षेत्र में एक कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक उछलकर कार के आगे गिर गया। तब कार ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा ली और उसे करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया। घटना मंगलवार रात करीब 10.06 बजे की है। जिसका वीडियो सड़क किन
.
इस 17 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा कि सड़क पर चल रहे युवक को कार ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मारी और उसे कुचलते हुए निकल गया। इसके बाद थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर ने सड़क किनारे कार खड़ी की, मौके से फरार गया।
हादसे बाद मौके पर की भीड़ जमा हो गई और घायल का भाई भी मौके पर पहुंच गया। घायल राजा धौलपुरिया को जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में युवक राजा के सिर, पैर, कमर और हाथ में चोट आई है। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 36सी 0626) को बरामद किया। साथ ही अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार तेजी से चलाने और लापरवाही पूर्वक टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है।

कार युवक को करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई।
घायल राजा धौलपुरिया के भाई विशाल ने बताया कि जब मैं खाना खाकर रोड पर निकला तो मेरे दोस्त ने बताया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। मेरे सामने से एक गाड़ी तेजी से निकली थी स्विफ्ट डिजायर। मेरा भाई रोड पर घायल पड़ा हुआ था। फिर उसे जिला अस्पताल लेकर आया।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्वालटोली का है। मंगलवार रात में ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया था। अलग-अलग धाराओं में कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

राहगीर को कार ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे वो उछल गया।
#कर #न #यवक #क #मर #टककर #फट #तक #घसट #सड़क #कनर #गड़ #लगकर #फरर #हआ #डरइवर #ससटव #म #कद #हई #घटन #narmadapuram #hoshangabad #News
#कर #न #यवक #क #मर #टककर #फट #तक #घसट #सड़क #कनर #गड़ #लगकर #फरर #हआ #डरइवर #ससटव #म #कद #हई #घटन #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link