0

‘कश्मीर समस्या का हल होगा, PoK के चोरी किए गए हिस्से की वापसी का इंतजार’… लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर लंदन में हैं। एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर पर सवाल पूछा, तो विदेश मंत्री ने दो टूक उत्तर दिया। कहा कि भारत सरकार कश्मीर का विकास कर चुकी है, चुनाव हो चुके हैं, अब बस इस बात का इंतजार है कि चुराए गए पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में कब शामिल जाएगा?

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 06 Mar 2025 08:26:11 AM (IST)

Updated Date: Thu, 06 Mar 2025 12:40:13 PM (IST)

‘कश्मीर समस्या का हल होगा, PoK के चोरी किए गए हिस्से की वापसी का इंतजार’... लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान
पाकिस्तान पत्रकार के सवाल का जवाब देते विदेश मंत्री एस. जयशंकर

HighLights

  1. 4 से 9 मार्च तक यूके की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री
  2. चैथम हाउस कार्यक्रम के दौरान पूछा गया सवाल
  3. विदेश मंत्री के बयान से पाकिस्तान तक हलचल

एजेंसी, लंदन। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। इस बीच, लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उनके दिए गए बयान चर्चा में है। उन्होंने कश्मीर पर एक पाक पत्रकार की बोलती भी बंद कर दी। नीचे पढ़िए पूरा बयान।

इससे पहले एस जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश की गई। एक खालिस्तानी समर्थक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उनकी कार की तरफ बढ़ा और पुलिस के सामने भारतीय तिरंगा फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान कुछ अन्य खालिस्तानी समर्थक भी वहां थे, जिन्होंने नारेबाजी की।

जैसे ही जयशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चैथम हाउस कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे थे, एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ा। घटना का एक वीडियो (नीचे देखिए) भी सामने आया है।

naidunia_image

अब सिर्फ PoK का समाधान बाकी बचा है: जयशंकर

इसी कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी सवाल पूछा गया। इस पर जयशंकर ने कहा, ‘कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना बड़ा कदम था। दूसरा बड़ा कदम कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना था। वहीं कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव कराना तीसरा बड़ा कदम था।’

‘अब पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला पीओके ही कश्मीर का ऐसा एकमात्र हिस्सा है, जिसका पूर्ण समाधान होना बाकी रह गया है।‘

Also goes on to prove that Britian is home to terrorists of everykind: Khalastani, Islamic etc. https://t.co/4sReaPxNGt

— Issac Sam (@issacsam) March 6, 2025


#कशमर #समसय #क #हल #हग #PoK #क #चर #कए #गए #हसस #क #वपस #क #इतजर.. #लदन #म #वदश #मतर #एस #जयशकर #क #बयन
https://www.naidunia.com/world-s-jaishankar-attack-news-khalistani-supporter-moved-towards-the-car-tore-of-mea-the-tricolor-in-london-8382235