0

धार मंडी में व्यवस्था सुधार का नया प्लान जारी: अब मंडी रोड पर नहीं लगेगा जाम; तीन दिन में 34 हजार बोरी गेहूं पहुंचा – Dhar News

धार कृषि उपज मंडी में इन दिनों किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। इसे देखते हुए यहां नई व्यवस्था लागू की गई है। मंडी बोर्ड ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है।

.

इसके तहत कालिका मार्ग स्थित मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अंदर आने की अनुमति होगी। खाली ट्रॉलियों की निकासी के लिए अन्य दो द्वार निर्धारित किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर तीनों गेट से ट्रॉलियों की निकासी की जा सकेगी।

मंडी में प्रवेश का समय भी निर्धारित किया गया है। ट्रॉलियों को शाम 6 बजे के बाद या मंडी प्रांगण खाली होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। टोकन सिस्टम के तहत क्रमांक के आधार पर ही ट्रॉलियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

व्यापारियों के लिए बनाए नए नियम

व्यापारियों के लिए भी नए नियम बनाए गए हैं। वे खरीदी गई उपज को मंडी प्रांगण में लंबे समय तक नहीं रख सकेंगे। निर्धारित मात्रा में स्टॉक होते ही उन्हें माल को ट्रक से गंतव्य तक पहुंचाना होगा। यह व्यवस्था मंडी में भीड़ और जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करेगी।

दो कतारें रोकेगी पुलिस

दरअसल, दो दिन पूर्व जाम के हालात किसानों द्वारा ट्रॉलियों की दो-दो कतारों को लगाने से निर्मित हुए थे। इस तरह की स्थिति पुन: ना बने इसको लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किसानों के मध्य किया जाएगा। दो कतारें ना लगे, इसको लेकर पुलिस व्यवस्था बनाने में मदद करेगी।

दो कतारे लगाने वाले किसानों को मंडी में प्रवेश नहीं मिलेगा। किसानों को किसी भी मार्ग से आने पर कतारों में ही लगना होगा। मंडी कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में गेहूं की 34 हजार बोरियां किसान लेकर पहुंचे हैं, किसानों को गेंहू का अधिकतम भाव 3 हजार व माडल भाव 2710 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है।

आवक दो गुना बढ़ी

ए ग्रेड दर्जा प्राप्त धार कृषि उपज एवं विपणन मंडी में गेहूं उपज की आवक लगातार बढ़ रही है। छह-सात हजार बोरियों से आवक बढ़कर 10 से 12 हजार तक पहुंच गई है। आगामी दिनों में आवक और बढ़ने की स्थिति बनेगी। इधर, थोड़ी आवक बढ़ने के बावजूद मंडी प्रांगण में और परिसर के बाहर सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारों से जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी।

जाम से परेशान स्थानीय नागरिकों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया था। दो दिन पूर्व पीएचई ऑफिस के सामने स्थित साईं धाम कॉलोनी से रहवासियों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर नाराजगी भी जताई थी।

दिनांक- गेहूं की आवक

  • 3 फरवरी -10595 बोरी
  • 4 फरवरी -12045 बोरी
  • 5 फरवरी -12074 बोरी

#धर #मड #म #वयवसथ #सधर #क #नय #पलन #जर #अब #मड #रड #पर #नह #लगग #जम #तन #दन #म #हजर #बर #गह #पहच #Dhar #News
#धर #मड #म #वयवसथ #सधर #क #नय #पलन #जर #अब #मड #रड #पर #नह #लगग #जम #तन #दन #म #हजर #बर #गह #पहच #Dhar #News

Source link