0

मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: बुरहानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका, पुलिस ने पानी डालकर रोका – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे सिंधी बस्ती चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया।

.

पुलिस पहले से सतर्क थी और जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने की कोशिश की, पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझा दी। हालांकि, पुतला का एक हिस्सा जल चुका था। इस दौरान पुतले को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच छीनाझपटी भी हुई और पुलिसकर्मियों ने अर्ध-जले पुतले को खींचकर अपने कब्जे में ले लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतले को लेकर छीनाझपटी भी हुई।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टाक ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की और कहा कि जो मंत्री मध्य प्रदेश की जनता को भिखारी कहकर अपमानित करे, उसे माफी मांगनी चाहिए।

इस दौरान पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, इंद्रसेन देशमुख, शैली कीर, पश्चिम ब्लाक अध्यक्ष संजय चौकसे, प्रवक्ता शेख रूस्तम और सरिता भगत समेत कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।

#मतर #परहलद #पटल #क #बयन #क #खलफ #कगरस #क #परदरशन #बरहनपर #म #कगरस #करयकरतओ #न #पतल #फक #पलस #न #पन #डलकर #रक #Burhanpur #News
#मतर #परहलद #पटल #क #बयन #क #खलफ #कगरस #क #परदरशन #बरहनपर #म #कगरस #करयकरतओ #न #पतल #फक #पलस #न #पन #डलकर #रक #Burhanpur #News

Source link