किसानों को नई तकनीकों और समाधान की मिलेगी जानकारी।
बुरहानपुर में किसानों के लिए दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति (आत्मा) और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उद्यानिकी फसलों की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा करेगी।
.
मेले के पहले दिन महिलाओं के लिए कार्यक्रम रखा गया है। वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह खेती में स्वरोजगार के अवसरों पर जानकारी देंगे। दमोह के प्रगतिशील किसान श्रीराम खुरिया जैविक खेती पर अपने अनुभव साझा करेंगे। डिंडोरी की तेजस्वनी नारी चेतना संघ की सचिव रेखा पंद्रराम मिलेट्स की खेती पर मार्गदर्शन करेंगी।
संतरा और किन्नू की खेती पर मार्गदर्शन दूसरे दिन तमिलनाडु से आए निजामुद्दीन खजूर की खेती की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन के डॉ. एस.के. त्यागी पपीता, तरबूज, प्याज और मिर्च की खेती की तकनीकों की जानकारी देंगे। केंद्रीय निंबू वर्गीय अनुसंधान संस्थान नागपुर के डॉ. दर्शन एम कदम निंबू, संतरा और किन्नू की खेती पर मार्गदर्शन करेंगे।
मेले में लगेगी कृषि प्रदर्शनी जैन इरिगेशन सिस्टम जलगांव के डॉ. के.बी. पाटील केले की आधुनिक खेती और कीट-बीमारियों से बचाव के बारे में बताएंगे। मेले में कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उपसंचालक एम.एस. देवके के अनुसार, मेले में मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विशेषज्ञ भी अपने अनुभव साझा करेंगे।
#बरहनपर #म #मरच #क #कसन #मल #कल #खजर #समत #कई #फसल #क #खत #पर #हग #चरच #कष #परदरशनभ #लगग #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #मरच #क #कसन #मल #कल #खजर #समत #कई #फसल #क #खत #पर #हग #चरच #कष #परदरशनभ #लगग #Burhanpur #News
Source link