छिंदवाड़ा में नई कोयला खदानों मोआरी खदान और भारत ओपन कास्ट खदानों के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से प्रथम चरण की मंजूरी मिली है। सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपे
.
5 मार्च को वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एफएसी बैठक में इन खदानों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ दोनों खदानों को प्रथम चरण की मंजूरी की अनुशंसा की है। इन शर्तों के पालन के बाद ही खदानों का संचालन शुरू किया जा सकेगा।
सांसद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि छिंदवाड़ा में वर्षों से लंबित पड़े कई शुरू हो रहे हैं। छिंदवाड़ा में अन्य कई कार्यों को भी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। खदानों को शुरू करने के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
#कयल #खदन #क #मल #मतरलय #क #कलयरस #मआर #और #भरत #ओपन #कसट #खदन #जलद #हग #शर #डढ #सल #स #बद #थ #Chhindwara #News
#कयल #खदन #क #मल #मतरलय #क #कलयरस #मआर #और #भरत #ओपन #कसट #खदन #जलद #हग #शर #डढ #सल #स #बद #थ #Chhindwara #News
Source link