नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (7 मार्च) भारतीय बाजार में प्रीमियम मैक्सी स्कूटर C 400 GT का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 129kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए रखी है, जो कि पहले से 25,000 रुपये ज्यादा है।
खास बात यह है कि इस प्रीमियम स्कूटर की कीमत मारुति सुजुकी की प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा के लगभग बराबर है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रीमियम स्कूटर के 2025 मॉडल को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू C400 जीटी का सीधा मुकाबला यहां किसी से भी नहीं है, लेकिन बीएडब्ल्यू सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ज्यादा प्रीमियम और ईको फ्रेंडली ऑप्शन है।

डिजाइन: इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट बीएमडब्ल्यू के इस प्रीमियम मैक्सी स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसे कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट, अपडेटेड ग्राफिक्स और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन शामिल है।
इसमें स्पेशियस स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे 765mm हाइट पर सेट किया गया है, जो पहले से 10mm कम है। साथ ही अब इसमें एडजस्टेबल टॉल वाइजर भी मिलता है। स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन- ब्लैकस्टॉर्म मेटेलिक और डायमंड व्हाइट मेटेलिक में अवेलेबल है।


Source link
#बएमडबलय #स400 #जट #मकस #सकटर #लनच #कमत #लख #सफट #क #लए #करनरग #ABS #और #टरकशन #कटरल #फचर #129kmph #क #टप #सपड #क #दव
2025-03-07 17:32:30
[source_url_encoded