0

Organ Donation: जबलपुर में बने दो ग्रीन कॉरिडोर, फ्लाइट से इंदौर भेजी किडनी

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर अंगदान हुआ। एक सड़क हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उसकी किडनी डोनेट की है। इसमें एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई जाएगी, जबकि दूसरी किडनी इंदौर भेजी गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 08:29:58 AM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Mar 2025 10:03:56 AM (IST)

अस्पताल से किडनी लेकर जाते डॉक्टर।

HighLights

  1. सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति के स्वजनों ने किडनी डोनेट की।
  2. एक मेट्रो अस्पताल तक और दूसरा डुमना एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर।
  3. इंदौर भेजी जाने वाली किडनी के लिए फ्लाइट की व्यवस्था की गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बार फिर अंगदान की प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हुई। शुक्रवार को इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ब्रेन डेड हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उसकी किडनी डोनेट की हैं।

एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई। जबकि दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर भेजी गई है। इसके लिए मेडिकल अस्पताल से लेकर मेट्रो अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया, जबकि दूसरा ग्रीन कॉरीडोर डुमना तक बनाया गया।

naidunia_image

सुपर स्पेशलिटी में ऑर्गन डोनेट की प्रक्रिया देर रात से ही आरंभ हो गई थी। आर्गन डोनेट में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, सुपर स्पेशलिटी डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश कुशवाहा, डॉक्टर फणींद्र सोलंकी, डॉक्टर तुषार धकाते जबकि मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश पटेल, डॉक्टर विशाल बड़ेरा और समन्वयक डॉक्टर अभिषेक दुबे का विशेष सहयोग रहा।

naidunia_image

बुधवार को लाया गया था मरीज को

जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी पूरनलाल चौधरी बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे्। जिनके सिर पर काफी चोट थी। स्वजन उन्हें मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो मरीज का ब्रेन डेड हो गया।

naidunia_image

इसके बाद सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वजनों से चर्चा कर आर्गन डोनेट कर किसी दूसरे व्यक्ति को जिंदगी देने के लिए तैयार कर लिया था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-jabalpur-news-two-green-corridors-to-be-created-for-organ-donation-8382359
#Organ #Donation #जबलपर #म #बन #द #गरन #करडर #फलइट #स #इदर #भज #कडन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-jabalpur-news-two-green-corridors-to-be-created-for-organ-donation-8382359