0

नीमच में खाटू श्याम भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु: जयपुर के गिरिराज महाराज समेत कई भजन गायकों ने की प्रस्तुति – Neemuch News

नीमच के ग्वालटोली के लालघाटी खेल मैदान पर शनिवार रात को श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या हुई। इस अवसर पर खाटूनरेश का अलौकिक दरबार सजाया गया।

.

कार्यक्रम में जयपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक गिरिराज महाराज और नीमच के कुलदीप अहीर सहित अन्य कलाकारों ने संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया और बाबा के दरबार में हाजरी लगाई।

इस दौरान श्री खाटू श्याम बाबा की दिव्य ज्योत जलाई गई। बाबा को 56 भोग अर्पित किया गया। मैदान में इत्र की वर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित हो गया।

कार्यक्रम के बाद बाबा श्याम को अर्पित 56 भोग का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। श्रद्धालु देर रात तक बड़ी संख्या में मैदान में मौजूद रहे।

#नमच #म #खट #शयम #भजन #सधय #म #उमड #शरदधल #जयपर #क #गररज #महरज #समत #कई #भजन #गयक #न #क #परसतत #Neemuch #News
#नमच #म #खट #शयम #भजन #सधय #म #उमड #शरदधल #जयपर #क #गररज #महरज #समत #कई #भजन #गयक #न #क #परसतत #Neemuch #News

Source link