Instagram ने अपने इस नए Remix फीचर का ऐलान ट्विटर के माध्यम से किया। जैसे कि हमने बताया इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए आप मौजूदा वीडियो के साथ अपना नया रील वीडियो बना सकते हैं। नए Remix फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम रील को ओपन करना होगा। अब उस रील वीडियो को चुने जिसके साथ आप रिमिक्स करना चाहते हैं। अब रील वीडियो में स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करें और वहां से Remix This Reel के विकल्प को चुनें। इंस्टाग्राम रिकॉर्ड रील को स्क्रीन के दायीं ओर रखेगा और आपकी रिकॉर्ड होने वाली नई रील को बायीं तरफ। अब Record बटन पर क्लिक करें और अपना रिमिक्स रील वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दें। इसके अलावा आप इफेक्ट्स, फिल्टर व एड साउंड जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी रिमिक्स वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं।
यह फीचर बाय डिफॉल्ट आपको नई इंस्टाग्राम रील्स पर मिल जाएगा। यदि आप पुरानी रील्स का Remix बनाना चाहते हैं, तो भी आप वीडियो पर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और आप इस वीडियो के साथ भी रिमिक्स रील बना सकते हैं। यह रिमिक्स रील्स आपको अपने पुराने इंस्टाग्राम रील्स के साथ आपकी प्रोफाइल की रील्स टैब पर दिखेंगे। इसके अलावा, क्रिएटर Instagram Activity tab टैब के जरिए यह भी देख सकते हैं कि उनके साथ किसने रिमिक्स वीडियो बनाई है।
गौरतलब है कि Snapchat को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह TikTok के लोकप्रिय Duets फीचर जैसा फीचर लेकर आने वाला है। वहीं, इसका नाम भी इंस्टाग्राम की तरह Remix ही होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Instagram #Reels #पर #अब #बन #सकग #TikTok #जस #Duets #वडय #रलआउट #हआ #नय #फचर #Remix
2021-04-01 09:09:03
[source_url_encoded