0

मरीज होश में था, कोमा में बताकर रुपये ऐंठ रहा था अस्पताल… मध्य प्रदेश के रतलाम का मामला

मामला जीडी अस्पताल का है। मरीज के परिजन के हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया। डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई, जिसने अस्पताल जाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 07:30:53 AM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Mar 2025 07:36:33 AM (IST)

रतलाम स्थित जीडी (गीता देवी) अस्पताल का फाइल फोटो।

HighLights

  1. कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जांच जारी
  2. अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से किया इनकार
  3. 20 हजार जमा करवाए, इलाज में लगे 6920 रुपए

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम : मध्य प्रदेश में रतलाम के जीडी हॉस्पिटल में मरीज के उपचार की गलत जानकारी देकर स्वजन से रुपये मंगवाने व मारपीट करने की शिकायत का मामला सामने आया है। इस मामले में जांच भी शुरू हो गई है।

मंगलवार को जांच दल ने मरीज के स्वजन, अस्पताल स्टाफ के बयान लिए। जांच रिपोर्ट सीएमएचओ के माध्यम से कलेक्टर को भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

naidunia_image

घायल युवक अस्पताल से बाहर आया और करने लगा हंगामा

  • सोमवार को युवक बंटी का मोतीनगर में विवाद हो गया था। आरोपियों ने बंटी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। गंभीर चोट होने पर बंटी को स्वजन पहले मेडिकल कॉलेज और बाद में जीडी हॉस्पिटल लेकर गए।
  • दोपहर में बंटी नाक में लगी नली व यूरिन की थैली लेकर स्वजन के साथ अस्पताल से बाहर आया और शोर मचाकर कहने लगा कि अस्पताल में बार-बार रुपयों की मांग की जा रही है। यहां किसी को भर्ती मत करना।
  • स्वजन कहने लगे कि 20 हजार रुपए पहले जमा करा लिए गए। हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया था।
  • मंगलवार को जांच दल में शामिल डॉ. बीएल तापड़िया, डॉ. प्रणव मोदी व आशीष चौरसिया जीडी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां अस्पताल के स्टाफ, संचालक डॉ. लेखराज पाटीदार आदि के बयान दर्ज किए गए।
  • बयान में अस्पताल स्टाफ ने जरूरी उपचार करने व 20 हजार रुपये जमा कराने की बात कही है। उपचार में 6920 रुपये खर्च होने व शेष राशि वापस देने की सूचना मरीज के स्वजन को देने की जानकारी भी जांच दल को दी।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – एक साथ मिलने लगी एक महीने की दवाईयां, बार-बार नहीं आना होगा अस्पताल

पत्नी बोली- होश में थे, अस्पताल ने बताया कोमा में हैं

उधर शिकायतकर्ता बंटी व उनके स्वजन दोपहर में जिला अस्पताल स्थित सीएमएचओ ऑफिस पहुंच गए और बयान दर्ज कराया। बयान में सभी ने अस्पताल में स्टाफ द्वारा अभद्रता करने व अधिक राशि मांगने के आरोपों को दोहराया है। मामले में बंटी की पत्नी लक्ष्मी निनामा ने कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की है।

इसमें उल्लेख किया गया कि जीडी हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने हजार रुपये जमा करवाए। रुपये देने पर एक लाख रुपये और मांगे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देने पर भी डॉक्टर नहीं माने। हमसे झूठ बोला कि पति कोमा में हैं, जबकि पति होश में थे और जोर जोर से चिल्ला रहे थे। हॉस्पिटल में उपचार की ठीक से जानकारी नहीं दी गई और न ही पति को देखने दिया। अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज भी की गई।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-patient-was-conscious-but-the-hospital-was-extorting-money-by-saying-he-was-in-a-coma-case-from-ratlam-madhya-pradesh-8382355
#मरज #हश #म #थ #कम #म #बतकर #रपय #ऐठ #रह #थ #असपतल #मधय #परदश #क #रतलम #क #ममल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ratlam-patient-was-conscious-but-the-hospital-was-extorting-money-by-saying-he-was-in-a-coma-case-from-ratlam-madhya-pradesh-8382355