2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में भारत ने जीत हासिल की। विवेक ऑबेरॉय ने दुबई के स्टेडियम में फिनाले देखा, वहीं अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली और टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची थीं। भारत की जीत के बाद कई सेलेब्स ने खुशी जाहिर की है।
अजय देवगन ने फिल्म कभी खुशी कभी गम से काजोल का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, हमारे घर में आज भी यही माहौल है, मुबारक हो टीम इंडिया।

विवेक ऑबेरॉय ने स्टेडियम से एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ओए, होए। 25 साल का इंतजार खत्म। आज रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर किया। दोस्तों ये ट्रॉफी तो हमारा हक था और टीम इंडिया ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया। रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की। टीम इंडिया अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत का रिकॉर्ड रखती है। मेरा भारत महान। जय हिंद।

अनुपम खेर ने फ्लाइट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अभी मुंबई में लैंड हुआ हूं। ये सस्पेंसफुल फ्लाइट थी। फ्लाइट में ही पता चला कि इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। हर हर महादेव। भारत माता की जय। हम दुनिया हैं। जय हो जय हिंद।

सुनील शेट्टी ने इंडिया की जीत पर दामाद के.एल.राहुल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भारत की जीत, राहुल की कमांड।


अथिया शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो बेबी बंप के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाती नजर आ रही हैं।

स्टेडियम से अनुष्का शर्मा की भी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। एक तस्वीर में अनुष्का विराट को गले लगाती दिखी हैं। वहीं सामने आए एक वीडियो में अनुष्का के गले में हाथ डाले हुए विराट डांस करते दिखे हैं।

अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है, द चैंपियनशिप विक्ट्री। सुकून मिला और बेहतरीन प्लान। कोई नाटकीय नहीं। कोई घबराहट नहीं। सिर्फ एक बेहतरीन परफॉर्मेंस।

Source link
#भरत #क #चपयस #टरफ #म #जत #पर #सलबस #क #सलबरशन #अनषक #न #वरट #कहल #क #लगय #गल #अमतभ #बचचन #अजय #दवगन #समत #कई #सलबस #न #द #बधई
2025-03-10 04:04:48
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcelebration-of-celebs-on-indias-victory-in-champions-trophy-134618045.html