0

धुलेंडी पर 70वां कवि सम्मेलन: देश के ख्याति प्राप्त कवि देंगे प्रस्तुतियां; दशहरा मैदान में होगा आयोजन – Chhindwara News

सुरेंद्र दुबे हास्य व्यंग्य कवि

सुगम मानस मंडल द्वारा आयोजित 70वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 14 मार्च 2025 को पोलो ग्राउंड, दशहरा मैदान में शाम 7.30 बजे होगा।

.

कार्यक्रम के संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि प्रमुख अतिथि जिले के जिलाध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि हास्य व्यंग्य के सुरेंद्र दुबे, भिलाई, छत्तीसगढ़,शशिकांत यादव, देवास,मंजर भोपाली, भोपाल ,सांड नरसिंहपुरी, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेशविकास बोखल, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश,रुचि चतुर्वेदी, आगरा, उत्तर प्रदेश, श्रद्धा शौर्य, नागपुर, महाराष्ट्र अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

मंडल के अध्यक्ष निरपत सिंह टेखरे और अन्य सदस्यों ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

#धलड #पर #70व #कव #सममलन #दश #क #खयत #परपत #कव #दग #परसततय #दशहर #मदन #म #हग #आयजन #Chhindwara #News
#धलड #पर #70व #कव #सममलन #दश #क #खयत #परपत #कव #दग #परसततय #दशहर #मदन #म #हग #आयजन #Chhindwara #News

Source link