0

कांग्रेस नेताओं का आगर मालवा दौरा: पटवारी-चौधरी ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन, किसान सम्मेलन में की शिरकत – Agar Malwa News

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को आगर मालवा का दौरा किया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और सह प्रभारी संजय दत्त पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया।

.

नेता पूर्व विधायक विपीन वानखेड़े के किसान सम्मेलन और होली मिलन समारोह में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे बिना चुनाव के भी यहां आए हैं। प्रभारी जनता से मिलना चाहते थे।

पटवारी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद कार्यकर्ता जोश में हैं। उन्होंने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का जिक्र किया। कहा कि प्रेम ही ईश्वर का स्वरूप है।

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस को और मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं के हौसले की सराहना की। आने वाले चुनावों में दोनों विधानसभा क्षेत्रों को जीतने का लक्ष्य रखा। सह प्रभारी संजय दत्त ने भी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। समारोह के अंत में पूर्व विधायक वानखेड़े ने मंच से गुलाल उड़ाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

#कगरस #नतओ #क #आगर #मलव #दर #पटवरचधर #न #कय #करयकरतओ #क #उतसहवरधन #कसन #सममलन #म #क #शरकत #Agar #Malwa #News
#कगरस #नतओ #क #आगर #मलव #दर #पटवरचधर #न #कय #करयकरतओ #क #उतसहवरधन #कसन #सममलन #म #क #शरकत #Agar #Malwa #News

Source link