0

मनोज मुंतशिर पर लगे नफरत फैलाने के आरोप: सरकार से कहा था- औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाओ, हड्डियां गलाने के लिए सनातनी यूरिया दान कर सकते हैं

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेरी मिट्टी, तेरे संग यारा, फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे बेहतरीन गानों के लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर अपने बयान से विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा दिया जाना चाहिए। उनका बयान सामने आते ही लोग उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं।

मनोज मुंतशिर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें लिरिसिस्ट ने कहा, आज पूरे देश में आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए। मैं इस मांग के खिलाफ हूं। औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए, कभी नहीं हटनी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा, जब हम हिंदू श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे थे, तब शांतिप्रिय समाज के कुछ लोग हमें ज्ञान देते थे कि भगवान तो कण-कण में हैं, फिर श्रीराम मंदिर बनाने की जरुरत क्या। इस जमीन पर कोई स्कूल, कोई अस्पताल, कोई अनाथालय बनवा दो। मैं भी सरकार से अपील करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरुरत क्या है उस पर शौचालय बनवा दो।

आगे उन्होंने कहा, आखिर उस बदजात हिंदुओं के हत्यारे की हड्डियां गलाने के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं। ये वीडियो देखने के बाद जो सेक्युलर कमेंट करने वाले हैं कि किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है, तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि नसों में सूर्यवंशी स्वाभिमान था और है। सनातन से ही भगवा आसमान था और है। शिवाजी और राणा को पिता कहते हैं, हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है।

मनोज मुंतशिर का वीडियो सामने आने के बाद कई लोग उन पर भड़काऊ बयान देकर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, शांतिप्रिय समाज ठीक है मुंतशिर साहब, ये नफरत भी याद रखी जाएगी। आपकी मानसिकता पूरे समाज के लिए जहर से भरी हुई है।

दूसरे यूजर ने लिखा, आप अपने आप को हिंदू कहो या ब्राह्मण, आप जैसे लोगों की वजह से ब्राह्मणों का मुस्लिमों से मतभेद हो रहा है।

Source link
#मनज #मतशर #पर #लग #नफरत #फलन #क #आरप #सरकर #स #कह #थ #औरगजब #क #कबर #पर #शचलय #बनवओ #हडडय #गलन #क #लए #सनतन #यरय #दन #कर #सकत #ह
2025-03-11 05:11:27
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmanoj-muntashir-accused-of-spreading-hatred-after-his-says-govt-should-make-a-public-toilet-on-aurangzebs-grave-134624498.html