0

सतना में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का आरोपी पकड़ाया: पुराने विवाद में बाइक से पहुंचकर चलाई थी गोली; कोर्ट ने भेजा जेल – Satna News

सतना पुलिस ने धवारी स्टेडियम के पास हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हितेश शुक्ला को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी जब्त कर ली है।

.

सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना 8 मार्च की है। प्रॉपर्टी डीलर शाहनवाज खान धवारी स्टेडियम की दुकान नंबर 1 के सामने अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। इसी दौरान नौखड़ थाना सिंहपुर निवासी हितेश शुक्ला अपने एक साथी के साथ बुलेट पर वहां पहुंचा। उसने पिस्टल से शाहनवाज पर फायर कर दिया।

गोली शाहनवाज की पीठ और पेट के बीच लगी। गंभीर हालत में उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में रीवा रेफर कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जवाहरनगर में अपने मामा के यहां रहता है। कुछ दिन पहले शाहनवाज के घर के सामने से बुलेट पर निकलने को लेकर दोनों में गाली-गलौज हुई थी। इसी रंजिश में उसने फायरिंग की।

#सतन #म #परपरट #डलर #पर #फयरग #क #आरप #पकड़य #परन #ववद #म #बइक #स #पहचकर #चलई #थ #गल #करट #न #भज #जल #Satna #News
#सतन #म #परपरट #डलर #पर #फयरग #क #आरप #पकड़य #परन #ववद #म #बइक #स #पहचकर #चलई #थ #गल #करट #न #भज #जल #Satna #News

Source link