0

रीवा में दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप: एमपी ऑनलाइन की दुकान पर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा – Rewa News

जमीन के दस्तावेजों के लिए आरोपी रिश्वत मांग रहा था।

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को गढ़ बाजार स्थित एक एमपी ऑनलाइन दुकान से पटवारी को 2,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी कमलेश सिंह पटेल, ग्राम जैकरा पटवारी हल्का धूमा में पदस्थ था और जमीन की इत्तलाबी दर्ज करने व स्थल न

.

मऊगंज निवासी शिकायतकर्ता राम निवास तिवारी (48) ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी उनसे लगातार 2,000 रुपए मांग रहा है। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और जायसवाल कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान पर छापा मारा, जहां पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

लोकायुक्त निरीक्षक एस. राम मरावी ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

#रव #म #द #हजर #क #रशवत #लत #पटवर #टरप #एमप #ऑनलइन #क #दकन #पर #लकयकत #न #रग #हथ #पकड #Rewa #News
#रव #म #द #हजर #क #रशवत #लत #पटवर #टरप #एमप #ऑनलइन #क #दकन #पर #लकयकत #न #रग #हथ #पकड #Rewa #News

Source link