0

‘रोज रात मिलने आता और सुबह जल्दी चला जाता था…’ पत्नी ने बताई पति के समलैंगिक दोस्त की बात

इंदौर में एक कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा की हत्या हुई है। पुलिस को शक है कि हत्या समलैंगिक संबंधों के कारण हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं और आरोपित की तलाश कर रही है। व्यापारी की पत्नी और उसके साले ने भी पुलिस को दी जानकारी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 01:37:46 PM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Mar 2025 01:48:33 PM (IST)

कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा जिसकी हत्या हुई है।

HighLights

  1. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दिया।
  2. आरोपी व्यापारी का मोबाइल भी साथ ले गया था।
  3. पुलिस ने कॉल डिटेल निकालकर कर रही है जांच।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा की हत्या में पुलिस को समलैंगिक की तलाश है। पुलिस ने 25 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। आरोपित साइकिल से जाता हुआ नजर आ रहा है। शक है चोपड़ा से डेटिंग एप पर मुलाकात हुई थी।

पुलिस ने जांच के लिए काल डिटेल निकाली है। कालानी नगर निवासी 41 वर्षीय सचिन पुत्र शांतिलाल चोपड़ा की घर में लाश मिली थी। चोपड़ा की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस को एक व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज मिला जो सचिन के घर से जाते हुए नजर आ रहा है।

सचिन की पत्नी और साले ने दी जानकारी

naidunia_image

डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक जांच समलैंगिक संबंधों की तरफ चल रही है। पुलिस ने सचिन की पत्नी प्रज्ञा और साले रोहित यादव से जानकारी जुटाई है। जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपित रोज रात में मिलने आता था। वह सुबह जल्दी उठकर चला जाता था।

डीसीपी के मुताबिक शक है आरोपित से डेटिंग एप या समलैंगिक एप से मुलाकात हुई है। आरोपित फोन भी ले गया है। पुलिस ने जांच के लिए काल डिटेल निकाली है। उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। आरोपित साइकिल से जाते हुए नजर आया है।

naidunia_image

इधर…15 किमी तक रेकी कर महिला से चेन लूटी

कनाड़िया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने महिला से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीन वारदात कबूली है। आरोपित ने 15 किमी तक महिला का पीछा किया और मौका देखकर चेन झपट ली।

पुलिस के मुताबिक घटना दो मार्च की ग्राम बिसनखेड़ी की है। कविता पटेल निवासी डबल चौकी के साथ घटना हुई है। कविता खुड़ैल से शादी में शामिल होने आई थी। उसका पति बाइक चला रहा था। बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन छीन ली।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने खुड़ैल में ही दो महिलाओं को लूटना स्वीकारा है। वह रेकी करने के बाद वारदात करता था। कविता का भी 15 किमी तक पीछा किया था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-cloth-businessman-murder-police-suspect-gay-relationship-8382378
#रज #रत #मलन #आत #और #सबह #जलद #चल #जत #थ #पतन #न #बतई #पत #क #समलगक #दसत #क #बत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-cloth-businessman-murder-police-suspect-gay-relationship-8382378