0

ICC Rankings: कुलदीप यादव ने लगाई लंबी छलांग, रवींद्र जडेजा ने भी टॉप-10 में मारी एंट – India TV Hindi

ICC Rankings: कुलदीप यादव ने लगाई लंबी छलांग, रवींद्र जडेजा ने भी टॉप-10 में मारी एंट – India TV Hindi

Image Source : AP
कुलदीप यादव

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद आईसीसी की तरफ से वनडे में लेटेस्ट रैंकिंग को जारी कर दिया गया है, जिसमें गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के स्पिन बॉलर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का कमाल देखने को मिला है। कुलदीप का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था तो वहीं रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट में गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आए थे। कुलदीप जो पिछली बार रैंकिंग जारी होने पर तीन पायदान नीचे चले गए थे उन्होंने अब तीन स्थानों की छलांग लगाई है। वहीं रवींद्र जडेजा भी लंबे समय के बाद टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हुए हैं।

कुलदीप पहुंचे तीसरे स्थान पर तो जडेजा 10वें नंबर पर

कुलदीप यादव को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुल 5 मुकाबले खेले जिसमें वह 31.86 के औसत से कुल 7 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। वहीं कुलदीप ने फाइनल मैच में 2 विकेट अहम समय पर लिए थे। आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ 650 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों में 36.60 के औसत से कुल 5 विकेट हासिल किए और रैंकिंग में वह भी तीन स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके कुल 616 रेटिंग प्वाइंट हैं।

महेश तीक्ष्णा पहले नंबर पर बरकरार, मिचेल सैंटनर दूसरे नंबर पर पहुंचे

वनडे बॉलर्स की लेटेस्ट रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्ष्णा 680 रेटिंग प्वाइंट के साथ अभी भी पहले नंबर पर बरकरार हैं। वहीं कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 6 स्थानों की छलांग लगाई है, जिसमें वह 657 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेटेस्ट रैंकिंग में 2 स्थानों का नुकसान हुआ है जिसमें वह 596 रेटिंग प्वाइंट के साथ 13वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

इस शहर में 17 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच? जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#ICC #Rankings #कलदप #यदव #न #लगई #लब #छलग #रवदर #जडज #न #भ #टप10 #म #मर #एट #India #Hindi