0

शहडोल में आयुष कॉलेज बनेगा: जयसिंहनगर में बाईपास सड़क का निर्माण होगा, बजट में वित्त मंत्री ने की घोषणा – Shahdol News

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें शहडोल में आयुष महाविद्यालय बनाने की घोषणा की है। यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी। विधायक मनीष सिंह के अनुसार, उनके प्रस

.

जिले के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। तीनों भाजपा विधायकों ने 6 महीने पहले प्रदेश सरकार को विजन डॉक्यूमेंट सौंपा था। प्रत्येक विधानसभा से 50 से अधिक विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें कृषि महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर और औद्योगिक क्षेत्र का विकास प्रमुख है।

सड़क निर्माण के लिए भी किया गया प्रावधान

विकास योजनाओं में जयसिंहनगर में बाईपास सड़क का निर्माण होगा। ब्यौहारी में रिंग रोड बनेगा। शहडोल शहर में सोन नदी से पेयजल व्यवस्था की योजना है। शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनेगा। एक्सीलेंस कॉलेज की स्थापना भी प्रस्तावित है।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमिताभ चपरा ने बजट को आम आदमी का बजट बताया है। उनका कहना है कि इससे किसान, छात्र, युवा, व्यापारी और महिलाओं को लाभ मिलेगा।

कांग्रेस बोली- बजट में कोई नई स्कीम नहीं

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बजट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बजट में कोई नई स्कीम नहीं है। लाडली बहनों का ध्यान नहीं रखा गया है। महंगाई कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

#शहडल #म #आयष #कलज #बनग #जयसहनगर #म #बईपस #सडक #क #नरमण #हग #बजट #म #वतत #मतर #न #क #घषण #Shahdol #News
#शहडल #म #आयष #कलज #बनग #जयसहनगर #म #बईपस #सडक #क #नरमण #हग #बजट #म #वतत #मतर #न #क #घषण #Shahdol #News

Source link