0

सतना कलेक्टर ने किया स्मार्ट सिटी का निरीक्षण: सर्किट हाउस के पास जाम की समस्या पर डीएसपी से चर्चा, अतिक्रमण पर मांगी रिपोर्ट – Satna News

सतना के कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बुधवार को स्मार्ट सिटी का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह से शाम तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया और विकास कार्यों का जायजा लिया।

.

कलेक्टर ने सर्किट हाउस चौक पर यातायात की समस्या का समाधान खोजने के लिए डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे से विचार-विमर्श किया। चर्चा में यह सामने आया कि ओल्ड ब्रिज के आसपास से अतिक्रमण हटाने से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन चेम्बर भवन होकर निकल सकेंगे। इससे जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। कलेक्टर ने ओल्ड ब्रिज के फुटपाथ पर लगी रेलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि ब्रिज पर बसें और ऑटो खड़े होकर सवारियां न बैठा पाएं।

अर्बन फूड हब के निरीक्षण में मिला अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान ओवर ब्रिज के नीचे प्रस्तावित अर्बन फूड हब के स्थान का भी जायजा लिया गया। सारा ऐप से नाप करने पर एक मैरिज गार्डन और ऑटोमोबाइल बिल्डिंग की बाउंड्री में अतिक्रमण पाया गया। कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार और आरआई से जांच रिपोर्ट मांगी है।

धवारी तालाब से आईएसबीटी बस स्टैंड तक निरीक्षण

कलेक्टर का निरीक्षण धवारी स्थित तालाब से शुरू हुआ और नए बन रहे आईएसबीटी बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की टेक्निकल टीम उनके साथ मौजूद रही।

#सतन #कलकटर #न #कय #समरट #सट #क #नरकषण #सरकट #हउस #क #पस #जम #क #समसय #पर #डएसप #स #चरच #अतकरमण #पर #मग #रपरट #Satna #News
#सतन #कलकटर #न #कय #समरट #सट #क #नरकषण #सरकट #हउस #क #पस #जम #क #समसय #पर #डएसप #स #चरच #अतकरमण #पर #मग #रपरट #Satna #News

Source link