0

IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान हो गए तय, सिर्फ इस एक टीम का कप्तान विदेशी – India TV Hindi

IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान हो गए तय, सिर्फ इस एक टीम का कप्तान विदेशी – India TV Hindi

Image Source : PTI
IPL

IPL 2025 All Team Captain Names: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। अक्षर ऋषभ पंत की जगह लेंगे, जो मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए थे। कप्तान नियुक्त किए जाने पर अक्षर पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में काफी प्रगति की है और उन्हें लगता है कि मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस अब उम्मीद करेंगे कि अक्षर की कप्तानी में टीम IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन करे और पहली बार खिताब अपने नाम करे। 

अक्षर पटेल के कप्तान बनने के साथ ही IPL 2025 की सभी टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। 10 में से 9 टीमों ने अपने-अपने कप्तान का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था लेकिन दिल्ली की टीम ने सस्पेंस बनाए रखा था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को टीम की कमान मिल सकती है लेकिन अंत में टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया।

5 टीमों ने नए कप्तानों पर जताया भरोसा 

IPL 2025 में 10 में से 5 टीमें नए कप्तान के साथ खेलती नजर आएंगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल करते नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेगी। वहीं, पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने अभियान का आगाज करेगी। इन टीमों के अलावा बाकी की 5 टीमों ने अपने पुराने कप्तानों को बरकरार रखा है। सभी 10 टीमों में 9 कप्तान भारतीय हैं जबकि सिर्फ एक कप्तान विदेशी है। इकलौते विदेशी कप्तान पैट कमिंस हैं, जिनके हाथों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान होगी। संजू सैमसन इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो IPL 2023 से अपनी टीम के कप्तान के तौर पर बरकरार हैं। तब से बाकी सभी 9 टीमें अपने कप्तान बदल चुकी हैं। 

IPL 2025 में सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
  • गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
  • पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल करेंगे वापसी, IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलेंगे

IPL 2025 से पहले सैम करन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, बनाया गया इस टीम का कप्तान

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IPL #सभ #टम #क #कपतन #ह #गए #तय #सरफ #इस #एक #टम #क #कपतन #वदश #India #Hindi