बैतूल में शुक्रवार को होली और रमजान के दूसरे जुमे का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर में एक तरफ रंगों की बौछार हुई, तो दूसरी तरफ मस्जिदों में नमाज अदा की गई। सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में होली की धूम रही।
.
बच्चों और युवाओं ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर त्योहार का आनंद लिया। स्थानीय विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने कार्यालय और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीं बच्चों और युवाओं ने जमकर रंग खेला।
कई जगह फाग की महफिल भी सजाई गई। शुक्रवार के दिन होली पड़ने से इस बार प्रशासन ने खास सुरक्षा इंतेजाम किए है। पवित्र रमजान माह के दूसरे ज़ुमे के चलते यहां मस्जिदों में भी भारी भीड़ रही। दोनों त्यौहारों को यहां लोगों ने सद्भाव के साथ मनाया।
आज सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में होली की धूम मची रही। बच्चे-जवान एक दूसरे पर रंग उड़ाते नजर आए। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने इस दौरान अपने कार्यालय और शहर में अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।
त्यौहार पर सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस जवानों को तैनात किया था। जबकि 20 से ज्यादा मोबाइल टीमों ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में गश्त किया। ड्रोन से भी यहां निगरानी रखी गई। ग्रामीण इलाकों में भी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

मेघनाथ के मेले का आयोजन
रावण पुत्र मेघनाद आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का केंद्र है। होली पर्व से जिले के ग्रामीण अंचलों में मेघनाद मेले का आयोजन किया जाता है। आमला ब्लाक के ग्राम गुबरेल के मेले की जिले में अपनी अलग पहचान है। आज 14 मार्च को गुबरेल मेले में जिले भर से लोग पहुंचे।
गुबरेल का मेघनाथ मेला सैकड़ों वर्षों से आस्था और विश्वास का संगम हैं। आज भी इस मेले में लोगों की आस्था उतनी ही बलवती है। लोग परंपराओं का निर्वहन करते हुए मेले का आनंद लेते हैं। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा मेले में तलवार बाजी, लाठी सहित अन्य पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

#बतल #म #मनय #हल #और #रमजन #क #तयहर #दख #सदभव #क #मसलवधयक #हमत #खडलवल #न #लगक #बच #पहचकर #द #शभकमनए #Betul #News
#बतल #म #मनय #हल #और #रमजन #क #तयहर #दख #सदभव #क #मसलवधयक #हमत #खडलवल #न #लगक #बच #पहचकर #द #शभकमनए #Betul #News
Source link