खंडवा के सिंगोट गांव में एक युवक भाम नदी में डूब गया। सर्चिंग के लिए देर शाम तक रेस्क्यू चला। रात होने से रेस्क्यू टाल दिया गया। अब शनिवार सुबह रेस्क्यू होगा। युवक अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नदी पर गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गय
.
सिंगोट निवासी युवक आशीष यादव अपने दोस्तों के साथ होली का त्योहार मना रहा था। दोपहर करीब 3 बजे सभी दोस्त गांव के पास भाम नदी में नहाने गए। सभी किनारे पर नहा रहे थे, लेकिन आशीष तैरते-तैरते बीच नदी में चला गया और गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के कारण वे असफल रहे।
नदी में डूबा आशीष यादव।
पुलिस नहीं पहुंची, SDRF ने संभाला मोर्चा घटना के बाद दोस्तों ने ग्रामीणों को बुलाया। थाना पिपलोद पुलिस को सूचना दी। होली के चलते थाना स्टाफ को खंडवा शहर में लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात किया गया था। इस कारण पुलिस नहीं पहुंच पाई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद SDRF टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची।

शाम 5 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी।
अंधेरा होने से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
शाम 5 बजे से SDRF टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गहराई ज्यादा होने के कारण देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। अब सुबह होने पर दोबारा सर्चिंग शुरू की जाएगी।
#भम #नद #म #डब #यवक #रत #हन #स #रसकय #टल #सगट #गव #म #हल #खलकर #दसत #क #सथ #नहन #गय #थ #यवक #Khandwa #News
#भम #नद #म #डब #यवक #रत #हन #स #रसकय #टल #सगट #गव #म #हल #खलकर #दसत #क #सथ #नहन #गय #थ #यवक #Khandwa #News
Source link