मुरैना पुलिस लाइन में शनिवार को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसपी समीर सौरभ सहित जिले के पुलिस अधिकारी और जवानों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। पुलिस लाइन का माहौल पूरी तरह उत्साह और भाईचारे से सराबोर रहा।
.
इस होली उत्सव में पुलिसकर्मियों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और आपसी सद्भाव का संदेश दिया। एसपी समीर सौरभ ने भी पुलिस जवानों के साथ रंग-गुलाल खेलकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
एसपी ने दिया भाईचारे और एकता का संदेश
इस दौरान एसपी समीर सौरभ ने कहा, “होली का पर्व प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। जैसे रंग एक साथ मिलकर खूबसूरती बढ़ाते हैं, वैसे ही पुलिसकर्मियों को भी एकता और टीम वर्क के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।”
होली के इस आयोजन में सभी थाना प्रभारी, एसडीओपी, उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में पुलिस कर्मियों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे सभी ने मिलकर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बल ने न केवल होली का आनंद उठाया, बल्कि टीम वर्क और आपसी एकता का संदेश भी दिया।
देखिए तस्वीरें…
होली खेलते हुए पुलिसकर्मी


#एसप #समर #सरभ #न #पलसकरमय #सग #खल #रग #क #हल #बल #हल #एकत #और #परम #क #परव #Morena #News
#एसप #समर #सरभ #न #पलसकरमय #सग #खल #रग #क #हल #बल #हल #एकत #और #परम #क #परव #Morena #News
Source link