0

Panna Tiger Reserve: पन्ना में टाइगर की फैमिली को पर्यटकों ने जिप्सियों से घेरा, पांच गाड़‍ियों पर लगा बैन

पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने बाघ परिवार को जिप्सियों से घेरकर तस्वीरें खींचीं और शोर मचाया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन ने पांच वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और मामले की जांच शुरू की है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 15 Mar 2025 11:09:20 AM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Mar 2025 12:26:44 AM (IST)

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार को घेरे हुए पर्यटक। वीडियो में सामने आई थी यह तस्वीरें।

HighLights

  1. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पांच वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  2. पर्यटकों ने बाघ परिवार को घेरकर तस्वीरें खींचीं और शोर मचाया।
  3. मामले की जांच शुरू, सहायक संचालक को जिम्मेदारी सौंपी गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि पन्ना(Panna Tiger Reserve)। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार को जिप्सियों से घेरकर तस्वीरें खींचने और शोर मचाने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रबंधन सकते में है। उसने वीडियो में दिखाई दे रहे पांच वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। सहायक संचालक को मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।

पार्क में प्रवेश प्रतिबंधित किया

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्रीय संचालक अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। स्पष्ट है कि पर्यटकों के साथ जिप्सी चालकों, गाइड ने भी मनमानी की है। वीडियो में दिख रहे जिम्मेदारों का पार्क में प्रवेश फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है।

naidunia_image

पर्यटकों ने तस्वीरें खींचने के लिए मचाया शोर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पांच जिप्सी के चालकों ने बाघ और बाघिन को दोनों ओर से घेर लिया। उनके निकलने के लिए स्थान नहीं छोड़ा। ऐसे हालात काफी देर तक बने रहे। इसी बीच जिप्सियों में सवार 50 से अधिक पर्यटकों ने तस्वीरें खींचने के लिए बार-बार शोर मचाया।

naidunia_image

इससे बाघ परिवार काफी देर तक असहज स्थिति में रहा। ऐसे में बाघ आक्रामक होकर पर्यटकों पर हमला भी कर सकते थे। संभव है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तब टाइगर रिजर्व के प्रबंधन पर ठीकरा फोड़ने का प्रयास किया जाता।

आर्थिक दंड लगाकर कार्रवाई की गई

पिछले सप्ताह इस प्रकार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि पर्यटकों की जिप्सियों के बीच बाघ फैमली चलए हुये दिख रही है। इस पूरे घटनाक्रम पर ए.डी. मंडला को इस घटना की जांच के निर्देश दिये गये थे एवं जिप्सी संचालक, ड्राईवरों एवं गाईड पर आर्थिक दंड देकर कार्रवाही की गई है। उक्त जिप्सी गाड़‍ियों को एक निश्चित समय के लिए पार्क में प्रतिबंधित किया गया है। भविष्य में इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि जो टाइगर रिजर्व के दिशा निर्देश है उसी के अनुसार भ्रमण करवाया जाए। – अंजना सुचिता तिर्की, क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-panna-tiger-reserve-bans-5-vehicles-for-harassing-tiger-family-8383136
#Panna #Tiger #Reserve #पनन #म #टइगर #क #फमल #क #परयटक #न #जपसय #स #घर #पच #गडय #पर #लग #बन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/panna-panna-tiger-reserve-bans-5-vehicles-for-harassing-tiger-family-8383136