0

उमरिया में कुत्ते और बंदर की दोस्ती, VIDEO: एक-दूसरे के बिना नहीं खाते खाना; एक महीने से वार्ड-2 में रह रहे दोनों – Umaria News

उमरिया जिले के पाली नगर में एक अनूठी दोस्ती का नजारा देखने को मिल रहा है। वार्ड नंबर 2 में एक कुत्ते और बंदर की दोस्ती का वीडियो सामने आया है।

.

स्थानीय लोगों ने कुत्ते का नाम लूसी और बंदर का नाम मुन्नी बाई रखा है। यह दोनों दोस्त दिनभर साथ रहते हैं। इनकी दोस्ती इतनी गहरी है कि एक-दूसरे के बिना खाना भी नहीं खाते। मोहल्ले के लोग इन दोनों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करते हैं।

लूसी और मुन्नी बाई साथ-साथ।

वार्ड के निवासी राजेश पटेल ने बताया कि पिछले एक महीने से यह अनोखा नजारा देख रहे हैं। दोनों दोस्त दिनभर मस्ती करते हैं और एक-दूसरे से लिपटकर सोते हैं। स्थानीय निवासी रामचंद्र शर्मा के अनुसार, दोनों जानवर किसी को परेशान नहीं करते। इस अनूठी दोस्ती को देखने के लिए आसपास के इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं।

#उमरय #म #कतत #और #बदर #क #दसत #VIDEO #एकदसर #क #बन #नह #खत #खन #एक #महन #स #वरड2 #म #रह #रह #दन #Umaria #News
#उमरय #म #कतत #और #बदर #क #दसत #VIDEO #एकदसर #क #बन #नह #खत #खन #एक #महन #स #वरड2 #म #रह #रह #दन #Umaria #News

Source link