रायसेन के भोपाल रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त राधा कृष्ण मंदिर में रविवार को कायस्थ समाज ने सामूहिक पूजन किया। कायस्थ महासभा की और से चित्रांश परिवारों ने एकत्रित होकर होली की दूज रविवार शाम को पूजा-अर्चना की।
.
महासभा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त न्याय बुद्धि और शिक्षा के प्रतीक हैं। देवताओं के लेखपाल और यमराज के सहायक के रूप में वे हर व्यक्ति के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं।
कायस्थ समाज भाई दूज के दिन परंपरागत रूप से कलम, दवात और बही-खातों की पूजा करता है। इस अवसर पर सामूहिक पूजन और हवन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण के साथ रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार भी मनाया गया।
कार्यक्रम में 4 मईको मनाए जाने वाले भगवान चित्रगुप्त प्रकट उत्सव की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। समाज के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।
देखिए तस्वीरें-



#हल #क #दज #पर #भगवन #चतरगपत #क #पज #रयसन #म #कयसथ #समज #न #क #समहक #आरत #रगगलल #क #सथ #मनई #हल #Raisen #News
#हल #क #दज #पर #भगवन #चतरगपत #क #पज #रयसन #म #कयसथ #समज #न #क #समहक #आरत #रगगलल #क #सथ #मनई #हल #Raisen #News
Source link