आदिवासी समाज की जागरूकता को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने रविवार को नेपानगर के स्टेडियम ग्राउंड में बैठक और होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान आदिवासी समाज को शिक्षा से जुड़ने और कानूनी अधिकारों को समझने पर जोर दिया गया।
.
बैठक में जयस के नेपानगर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने कहा कि आदिवासी समाज को अपने अधिकारों और सरकारी कानूनों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज सशक्त होकर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है।
कार्यक्रम में वनाधिकार कानून, पांचवीं और छठवीं अनुसूची और पेसा एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा की गई। जयस नेताओं ने बताया कि इन कानूनों की जानकारी के बिना आदिवासी समाज अपने हक और अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकता।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर आदिवासी समाज को शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। खासतौर पर बच्चों की पढ़ाई और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई गई।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में जयस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे, उपाध्यक्ष नानसिंग भगवाड़े, महासचिव मास्टर रावत, सचिव संतोष जमरे, कोषाध्यक्ष बिसन डावर, संगठन मंत्री गनसिंग मंडलोई सहित अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के कई सदस्य मौजूद रहे।
जयस ने आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही, ताकि आदिवासी समाज अपने अधिकारों को पहचान सके और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़े।
#नपनगर #म #जयस #क #बठक #और #हल #मलन #समरह #बलक #अधयकष #बल #हक #और #अधकर #क #रकष #क #लए #कनन #क #जनकर #जरर #Burhanpur #News
#नपनगर #म #जयस #क #बठक #और #हल #मलन #समरह #बलक #अधयकष #बल #हक #और #अधकर #क #रकष #क #लए #कनन #क #जनकर #जरर #Burhanpur #News
Source link