0

इंडोनेशिया में ‘रामायण’ पर आधारित पु्स्तक का विमोचन: इंदौर और असम के साहित्यकार ने किया तैयार, श्रीराम की यात्रा संग्रह से सजी किताब – Indore News

इंडोनेशिया में सुग्रीव यूनिवर्सिटी में पुस्तक का विमोचन

इंडोनेशिया के बाली में भारतीय विद्वानों की रामायण पर नई पुस्तक का लोकार्पण किया गया। भारत के दो प्रमुख साहित्यकारों ने रामकथा की विश्वव्यापी यात्रा को समेटती एक विशेष पुस्तक ‘जिन देखूं तित तू ही तू’ का संपादन किया है। असम के मार्गरिटा महाविद्यालय की

.

यह पुस्तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित रामकथा के विविध आयामों को प्रस्तुत करती है। इसमें हरियाणवी रामकथा से लेकर मलयालम की ‘अध्यात्म रामायण’ तक का समावेश है। मॉरिशस के लालदेव अंचराज की रचना से लेकर कम्बरामायण तक का विवरण इसमें मिलता है।

पुस्तक में बुंदेली लोक परंपरा में राम का महत्व, छत्तीसगढ़ में रामवन गमन की खोज और जम्मू-कश्मीर में रामकथा जैसे विषयों को शामिल किया गया है। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के संदर्भ में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर भी एक विशेष आलेख है।

श्रीराम पर आधारित पुस्तक ‘जिन देखूं तित तू ही तू’

इस पुस्तक का मुख्य संदेश है कि राम सभी के लिए एक समान हैं। वे विभिन्न रूपों में अपने भक्तों को उनकी संस्कृति के अनुरूप प्रेरित करते हैं। पुस्तक में जीवन जीने की कला, आचरण की शिक्षा और पारिवारिक मर्यादा के पालन पर विशेष जोर दिया गया है।

इस विशिष्ट पुस्तक का लोकार्पण बाली, इंडोनेशिया में सुग्रीव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और विद्वान संत डॉ. धर्मयश के हाथों संपन्न हुआ। दोनों संपादकों ने इस अवसर को भारत के लिए गौरव का क्षण बताया।

#इडनशय #म #रमयण #पर #आधरत #पसतक #क #वमचन #इदर #और #असम #क #सहतयकर #न #कय #तयर #शररम #क #यतर #सगरह #स #सज #कतब #Indore #News
#इडनशय #म #रमयण #पर #आधरत #पसतक #क #वमचन #इदर #और #असम #क #सहतयकर #न #कय #तयर #शररम #क #यतर #सगरह #स #सज #कतब #Indore #News

Source link